कलेक्टर साहब हाय-हाय के नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के चेंबर तक जा पहुंची।लगभग 30 महिलाएं

अजीब तरीके से जनसुनवाई में फरियाद: सड़क की गुहार लगाते हुए पहुंचे ग्रामीण बोले -साहब हमारे राजनवाड़ी गांव की समस्या हल कर सड़क बनवा दीजिए
रायसेन। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जनसुनवाई में ग्रामीण और महिलाओं अजीब तरीके से प्रदर्शन करते हुए जनसुनवाई में पहुंचे। तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिले की तहसील सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत चंपानेर भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में सालों से महिलाओं के पीएम आवास योजना में उनके परिवार के नाम है।लेकिन सरपंच सचिव मनमानी कर रहे हैं।कुछ परिवारों के नाम आवास सूची से काट दिए गए हैं।जनसुनवाई बैठक में जब कलेक्टर रायसेन गैर हाजिर मिले।तब चंपानेर गांव की महिलाएं बिफर पड़ीं।वह कलेक्टर मुर्दाबाद…. कलेक्टर साहब हाय-हाय के नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के चेंबर तक जा पहुंची।लगभग 30 महिलाओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि एक गांव की गरीब बेटी के माँ बाप का देहांत हो चुका है।उसे भी पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी आवास योजना का फायदा नहीं मिला है।चंपानेर गांव की वह गरीब बेटी कच्चे पानी वाली झुग्गी में दिन काट रही हैं।महिलाएं एक सुर में बोलीं हम जब भी अर्जी देने और जायज समस्या की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट परिसर आते हैं तो अक्सर कलेक्टर साहब कुर्सी से गायब रहते हैं।सुनीता धनदेवी सुशीला,सोना अहिरवार ने बताया कि गांव के 58 लोगों के नाम पीएम आवास योजना में काट दिए गए हैं।वह 5-6बार एडीएम श्वेता पवार को अर्जियां दे चुके हैं।लेकिन हमारी आवास की समस्या जस की तस बनीं हुई है।
राजनवाड़ी में सडक न होने के कारण सैकडों ग्रामीण परेशान है…..
जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत धनिया खेड़ी के पिपलई के नजदीक राजनवाड़ी गांव के किसान सड़क नहीं बनने से परेशान हैं।
ग्रामीणों मुबारिक खान धन सिंह द्वारा बताया गया कि पिछले 2 साल से 3 से 4 किलोमीटर दूरी की बम्होरी से राजनवाड़ी तक सडक बनाने की मांग कर रहे है।, हर बार उन्हें कोरा आश्वासन ही मिलता है।पुलिया भी क्षतिग्रस्त पड़ी है।जिससे डिलेवरी के दौरान बारिश में प्रसूताओं को चारपाई के सहारे सागर रोड़ तक लाना पड़ता है।
अधिकारी बजट की कमी बता कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।इस स्थिति को लेकर जब ग्रामीण परेशान हो चुके है।केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी को भी आवेदन देकर सड़क की ज्वलंत समस्या से अवगत करवा चुके हैं। ऐसी स्थिति को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचने के लिए ग्रामीणों ने अनौखा तरीका अपनाया। कलेक्ट्रेट गेट से ही ग्रामीणों ने रैली शुरू कर दी।यह देखकर लोग हैरत में पड गए। जनसुनवाई कक्ष में बैठी एडीएम श्वेता पवार बाहर दौडकर आई और ग्रामीणों को उठाकर समस्याएं सुनी और जल्द ही सडक बनाने का आश्वासन दिया।
कच्चे मार्ग से सैकडों ग्रामीण परेशान….
ग्रामीणों का कहना है कि कच्ची सड़क पर धूल उड़ने से हमें काफी परेशानी आती है। बारिश में कीचड़ हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती है। इस कच्चे मार्ग पर डामरीकृत सड़क पूर्व में स्वीकृत है। लेकिन वन विभाग और लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते भूमि पूजन होने के बावजूद 2 -3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।फिलहाल यह सड़क वेयरहाउस बम्होरी सागर मार्ग को जोड़ती है। अगर यह सड़क बन जाती है तो इन सभी ग्राम वासियों को रायसेन आने जाने वालों के लिए भी काफी सुविधा होगी।

Author

Next Post

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

Thu Feb 27 , 2025
Post Views: 129 भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 9 किलो 80 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार  भोपाल पुलिस मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी […]

You May Like

error: Content is protected !!