



पुलिस ने सोना चांदी बाजार में हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया। जिनके पास से लाखों रुपए कीमत का सोना बरामद किया गया है। पुलिस इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 19 जनवरी को खारा कुआं थाना क्षेत्र के छोटा सराफा में एक दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाश लाखों रुपए का सोना और हजारों रुपए नकद चुरा कर ले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर इस मामले में सोना चांदी के जेवरात बनाने वाले तीन बंगाली कारीगरों को गिरफ्तार किया है।जो इसी दुकान में काम करते थे। इनके पास से 150 ग्राम सोने के दाने,बीस हजार रुपए नकद और एक सोना गलाने की मशीन जब्त की गई है। एसपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 रूपए का नगद रिवार्ड दिया है।