


– रायसेन जिले के बम्होरी के सिंगोड़ी अभ्यारण के वन परिक्षेत्र बम्होरी में जंगल कटाई और अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है इसी के तहत विगत दिवस बम्होरी रेंज की बीट पोड़ी से वन विभाग की टीम ने दो आरोपी हल्के बीर / हरचरण, गुड्डा/ बुद्धा धानक निवासी रतनपुर को दो कुल्हाड़ी सहित पकड़ा जबकि अन्य पांच आरोपी मौके से फरार हो गए आरोपियों के पास से 14 नग सागौन की लकड़ी जप्त की जिसकी कीमत 93000 रूपए है वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया राहुल ठाकुर रेंजर द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीट पोड़ी में 7 लोगों द्वारा पेड़ों की कटाई जा रही है हमने तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और घेरा बंदी कर दो लोगों लकड़ी सहित गिरफ्तार किया है इन लोगों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका
दौलत राम मांडरे डिप्टी रेंजर, चरण भारतीय, राजेंद ठाकुर, अजय वेगाह, जितेंद्र लोधी,वन रक्षक वाहिद हुसैन वाहन चालक आदि की रही।