महाशिवरात्रि पर्व के नजदीक आते ही पचमढ़ी में लगा शिव भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि पर्व के नजदीक आते ही पचमढ़ी में लगा शिव भक्तों का तांता

सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया भगवान शिवशंभु के दर्शनों का लाभ
संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया/पचमढ़ी–  पचमढ़ी में चल रहे महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। महाशिवरात्रि मेले के दौरान बड़े-बड़े एवं वजनी त्रिशूल लेकर भक्तजन चौरागढ़ स्थित अपने आराध्य को अर्पण करने सीढ़ियों के रास्ते पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि त्रिशूल चढ़ाने से भगवान शिव उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए बुजुर्ग, बच्चे, महिला सहित सभी शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। अब तक सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शनों का लाभ उठाया है। पचमढ़ी स्थित अन्य शिवालयों में भी लंबी लंबी कतारों में लगे हुए श्रद्धालु भगवान महादेव के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं : ठंड के बावजूद विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी दुर्गम स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  मेला ड्यूटी में संलग्न पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, साडा, नगरपालिका, वन, आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी निर्धारित केंद्रों पर दिन रात अपनी ड्यूटी अनुसार उपस्थित होकर श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उच्चाधिकारी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर मार्ग सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। विभिन्न स्थलों पर बने मेडिकल कैंप्स में चिकित्सकों की टीमें मुस्तैद हैं, जो श्रद्धालुओं को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। मेला समिति द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। सफाई कर्मी लगातार क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं।

Author

Next Post

सागौन पेड़ों की कटाई करते दो आरोपियों को पकड़ा

Mon Feb 24 , 2025
Post Views: 46 – रायसेन जिले के बम्होरी के सिंगोड़ी अभ्यारण के वन परिक्षेत्र बम्होरी में जंगल कटाई और अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है इसी के तहत विगत दिवस बम्होरी रेंज की बीट पोड़ी से वन विभाग की […]

You May Like

error: Content is protected !!