: 31 मार्च तक 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क की जाएगी जांच
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम– नर्मदापुरम जिले में “निरोगी काया अभियान” 20 फरवरी से 31 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि यह अभियान आगामी 31 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं एनएएफएलडी (नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर) की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग एवं रीस्क्रीनिंग की जाएगी। अर्थात तीन बड़ी बीमारियों, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और लीवर में फैट की स्थिति देखी जायेगी।
: अभियान के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हेल्थ केम्प लगाए जा रहे हैं। आशा कार्यकर्ता और एएनएम घर-घर जाकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर आने के लिये प्रेरित करेंगी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य संस्थाओं में उनकी स्क्रीनिंग और रीस्क्रीनिंग की जाएगी। मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के चिन्हित हितग्राहियों को प्रथम बार में निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर जांच निःशुल्क होगी और रिपोर्ट तुरंत प्राप्त होगी। सीएमएचओ डॉ. देहलवार ने बताया कि हर स्क्रीनिंग और स्क्रीनिंग का डेटा एनसीडी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इस प्रकार 30 वर्ष उम्र से अधिक की आयु वर्ग के व्यक्तियों का डेटा संधारित हो जाएगा।अभियान का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की समय पर पहचान और निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है।