Post Views: 49
ग्रामीणों ने पकड़ा भेंस चोर रस्सी से हाथ पैर बांध कर पुलिस का कर रहे इंतजार
जिला शिवपुरी थाना सुभाषपुरा
के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धौलागढ़ में एक चोर को रात के लगभग दो बजे में ग्रामीणों ने एक भेस चोर को भैंसें चोरी करते हुए पकड़ा ग्राम निवासी नरेश गिरी के घर पर भेस चोरी करने आया था इसी दौरान भेस मालिक ने भेस लेजाते देख लिया और ग्रामीणों की मदद से चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया