


बाड़ी/सुल्तानपुर
जिला रायसेन
दिनांक 23 फरवरी 2025



आगामी त्योहारो एवं जनता मे सुरक्षा की भावना हेतु सुल्तानपुर पुलिस ने किया पैदल फ्लेग मार्च
🚨 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे एसडीओपी बाड़ी श्रीमति अदिति बी सक्सेना के नेतृत्व मे थाना सुल्तानपुर पुलिस ने किया क्षेत्र मे पैदल फ्लेग मार्च ।
🔺आगामी त्योहारो एवं जनता में कानून एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने, सुरक्षा की भावना हेतु कस्बा में पैदल भ्रमण कर फ्लेग मार्च निकाला।
🔺 एरिया डोमीनेशन/फ्लेग मार्च मे थाना प्रभारी सुल्तानपुर श्री एल डी मिश्रा, सहित कुल 70 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुये।
🔺 फोर्स द्वारा पैदल फ्लेग मार्च सुल्तानपुर के मुख्य मार्गो, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, एवं रहवासी क्षेत्र मे किया गया।