लोकेशन टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित

कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री कैलाश नारायण आर्य LDM अग्रणी बैंक टीकमगढ़ के द्वारा जिले के विभिन्न बैंकों के सीडी रेश्यो की शाखा बार प्रगति प्रस्तुत की गई।

बैठक में जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनओ के अंतर्गत स्वीकृत, वितरित ऋणों की विभाग बार बैंक बार समीक्षा की गई एवं प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों एवं 10 वर्ष पुराने खातों में री – केवाईसी कराने हेतु बैंकों को कहा गया। साथ ही जिन खातों में DBT सक्रिय नहीं है उनको प्राथमिकता के अनुसार DBT सक्रिय करने हेतु कहा गया |

इस अवसर पर RBI भोपाल से LDO श्री धीरज गुप्ता, SBI RACC छतरपुर से श्री फूलसिंह राजपूत, MGB RO से श्री अमित प्रकाश जैन सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शासकीय विभाग प्रमुख प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Author

Next Post

कोतवाली पुलिस ने रात्रि में तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण कर रहे दो डीजे किए जब्त

Fri Feb 21 , 2025
Post Views: 45 कोतवाली पुलिस ने रात्रि में तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण कर रहे दो डीजे किए जब्त कुलदीप आर्य जिला ब्यूरो शिवपुरी शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं को मद्देजनर जिला दण्डाधिकारी के रात्रि में 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे के बीच में […]

You May Like

error: Content is protected !!