नागदा *गंदगी न फैलाने की बात को लेकर सफाई कर्मचारियों पर हमला*

नागदा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों पर जानलेवा हमला बिरलाग्राम थाना अंतर्गत पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया बिरला ग्राम थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया मामला इंद्रपुरी कॉलोनी का है रोड पर वही के स्थानीय निवासी द्वारा कचरा फेंकने की बात पर विवाद हो गया था उसको हटाने की बात को लेकर छोटे से विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर दिया वही नागदा नगर पालिका के कर्मचारी के सर में गंभीर चोट आई है वहीं दूसरा सफाई मित्र घायल हुआ थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार के अनुसार उन पर प्रकरण दर्ज कर कियाबाइट जितेंद्र पाटीदार बिरला ग्राम थाना प्रभार
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆🌊🌊🌊🔥🔥