थाना गौतम नगर नगरीय पुलिस जिला भोपाल
*• पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्स मेन द्वारा कलेक्शन राशि अपने साथियो के माध्यम से गबन कर बनाई लूट की झूठी कहानी **
*• पेट्रोल पंप संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तकनीकी संसाधनो की मदद से घटना का खुलासा कर सेल्स मेन व उसके साथियो को किया गिरफ्तार **
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 17.02.25 को काजी केंप स्थित सोगानी ऐनर्जी पाइंट इंडियन आईल पेट्रोल पंप के ओनर आभास सोगानी पिता अरविंद कुमार सोगानी उम्र 34 साल निवासी म.न. 39 जैन मंदिर रोड चोक थाना कोतवाली भोपाल ने अपने मैनेजर मुकेश जैन के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र अपने सेल्स मेन पियुष यादव व अन्य के विरूद्ध कलेक्शन के 28000 रूपये गबन कर अमानत में खयानत करने के संबंध में पेश किया गया आवेदन पत्र की जांच पर सेल्स मेन पियुष यादव व अन्य के विरूद्ध अ.क्र. 80/25 धारा 316(2), 316(5), 61(2) बीएनएस का कायम किया गया ।
शहर में हो रही विभिन्न घटनाओ को दृष्टीगत रखते हुयें तथा प्रस्तावित समित आयोजन को ध्यान में रखते हुयें भोपाल शहर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अपराधियो, बदमाशो व असामाजिक तत्वो, अवैध हथियार तस्करो के विरूद्ध कडी दण्डात्मक कार्यवाही के दिशानिर्देश जारी किये गयें है।
उक्त दिशानिर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इकबाल जोन 03, एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शालिनी दीक्षित का मार्गदर्शन प्राप्त कर सहायक पुलिस आयुक्त श्री राकेश बघेल हनुमानगंज के निर्देश पर थाना गौतम नगर थाना प्रभारी निरी. महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा असामाजिक तत्वो व अपराधियो की धरपकड हेतु टीम गठित की गई थी।
उक्त टीम द्वारा पेटोल पंप से डीआईजी चौराहा तक के विभिन्न सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज, तकनीकी साक्ष्यो तथा ह्युमन इंटेलीजेश के आधार पर सेल्स मेन पियुष यादव उर्फ दीपेश यादव पिता मोहन यादव उम्र 20 साल निवासी 239/2 पुरानी विधान सभा के सामने हनुमान मंदिर के पास यादव पुरा अरोरा हिल्स भोपाल से विस्त्रत पूछताछ करने पर कलेक्शन के पेसे 28000 रूपये अपने साथी नितिन यादव पिता सुरेश यादव उम्र 21 साल निवासी 04 सुंदर नगर करोंद मण्डी के पास थाना छोला मंदिर भोपाल व अन्य (नाबालिक) को देकर कलेक्शन राशि का गबन करके स्वंय लूट की झूठी कहानी बनाना बताया , आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी निरी. महेंद्र सिहं ठाकुर, उनि बी माथुर, प्रआर. 2930 महेंद्र सिहं राजपूत, आर.3401 आनंद पाण्डेय, आर. 4322 अमन राठोर का सराहनीय कार्य रहा ।