कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने पीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार एवं विकास के संबंध में की समीक्षा

टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह

कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने पीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार एवं विकास के संबंध में की समीक्षा

कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज पीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार एवं विकास पर चर्चा की गई। उन्होंने सर्वप्रथम प्राचीन लाइब्रेरी का निरीक्षण कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पीजी कॉलेज में स्थित प्राचीन लाइब्रेरी की साफ़ सफाई हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान एसडीओ पीडब्ल्यूडी को लाइब्रेरी की मरम्मत, जीर्णाेद्धार एवं लाइटिंग व्यवस्था हेतु हेरिटेज कंसल्टेंट के माध्यम से योजना एवं एस्टीमेट बनाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी में स्थित प्राचीन पुस्तकों को आधुनिक लाइब्रेरी की तर्ज पर सूचीबद्ध कर व्यवस्थित करने हेतु कॉलेज प्राचार्य को निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होंने बारिश में तालाब के पानी से लाइब्रेरी को होने वाली क्षति रोकने हेतु प्लानिंग करने के लिये सिचाई विभाग के एसडीओ को निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय द्वारा जनप्रतिनिधों से लाइब्रेरी के पुनर्विकास हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये। इसके साथ ही उन्होंने इसी धरोहर भवन में टूरिज्म होटल प्रबंधन इत्यादि के पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावना तलाशने के विकल्प पर चर्चा भी की। इसके साथ ही उन्होंने तालाब पर चल रहे विकास कार्याें का भी निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये।
बैठक में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद खरे, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, श्री विवेक चतुर्वेदी, श्री राजेन्द्र अध्वर्यु, एसडीएम टीकमगढ़ श्री संजय कुमार दुबे, पीओडूडा एवं प्रभारी ओआईसी विकास सुश्री शिवि उपाध्याय, कॉलेज प्राचार्य श्री केसी जैन, श्री इंद्रजीत जैन सहित जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्यजन तथा कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा।

Author

Next Post

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्स मेन द्वारा कलेक्शन राशि अपने साथियो के माध्यम से गबन कर बनाई लूट की झूठी कहानी

Wed Feb 19 , 2025
Post Views: 39 थाना गौतम नगर नगरीय पुलिस जिला भोपाल *• पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्स मेन द्वारा कलेक्शन राशि अपने साथियो के माध्यम से गबन कर बनाई लूट की झूठी कहानी ** *• पेट्रोल पंप संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तकनीकी संसाधनो की मदद से घटना […]

You May Like

error: Content is protected !!