शहरी भूमि रिकार्ड के डिजिटलीकरण के लिए ‘‘नक्शा’’ परियोजना का शुभारंभ

शहरी भूमि रिकार्ड के डिजिटलीकरण के लिए ‘‘नक्शा’’ परियोजना का शुभारंभ
माखननगर—भारत सरकार की महत्वपूर्ण ‘‘नक्शा’’ परियोजना का माखननगर में शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत शहरी भूमि रिकार्ड का डिजिटलीकरण किया जाएगा, जिससे भूमि से संबंधित प्रक्रियाएँ पारदर्शी, तेज और सटीक होंगी। इस परियोजना से भारत के 152 शहरों में शहरी भूमि रिकार्ड को डिजिटलीकरण के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें मध्यप्रदेश के 10 शहरों में माखननगर भी शामिल है।: नक्शा परियोजना की शुरुआत से नागरिकों को भूमि रिकार्ड की ऑनलाईन उपलब्धता मिल सकेगी। इस योजना का उद्देश्य भूमि रिकार्ड्स की अनुपलब्धता, सरकारी दस्तावेजों और वास्तविक भूमि स्वामित्व में अंतर, स्वामित्व विवाद, और अवैध कब्जे जैसी समस्याओं को दूर करना है। इससे भूमि संबंधित कार्यों में पारदर्शिता आएगी और नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
कलेक्टर सोनिया मीना ने इस परियोजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘नक्शा परियोजना के शुभारंभ से माखननगर जिले में भूमि रिकार्ड का डिजिटलीकरण होगा, जो शहरी भूमि प्रशासन को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। इससे न केवल भूमि विवादों का समाधान होगा, बल्कि नागरिकों को सुविधाजनक और समय पर भूमि रिकार्ड प्राप्त होंगे। यह परियोजना प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी और लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहायक होगी।
कार्यक्रम मे सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व नर्मदापुरम नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेन्‍द्र रावत, नर्मदापुरम तहसीलदार श्री देव शंकर धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष रीना आकाश तिवारी, जनपद अध्यक्ष सावित्री परनामे, माखननगर तहसीलदार अनिल पटैल और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Author

Next Post

थाना मोहनगढ़ अंतर्गत नीड सहारा अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों को किया जागरूक

Wed Feb 19 , 2025
Post Views: 34 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह थाना मोहनगढ़ अंतर्गत नीड सहारा अभियान के तहत ग्राम मस्तापुर में जाकर महिलाओं बच्चों एवं आम जनों को जागरूक किया गया इस मौके पर मोहनगढ़ थाना प्रभारी संदीप चौधरी और पुलिस स्टाफ मौजूद रहा Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!