महाशिवरात्रि मेला 2025: पचमढ़ी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था
संवाददाता-किसन सोनी

पिपरिया/पचमढ़ी–जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं का तांता लग गया। पचमढ़ी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला आज से शुरू हुआ और अनुमानित 500 से 600 वाहनों के साथ श्रद्धालु महाशिवरात्रि मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे।
प्रशासन ने मेले के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। स्वच्छता, परिवहन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाऐं की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। प्रशासन की ओर से पूरी मेला अवधि में व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
: पहले दिन अनुमानित 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए भगवान भोलेनाथ के दर्शन
पहले दिन लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने पचमढ़ी पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। यह संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है। मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखने योग्य था।
बेहतरीन रही यातायात व्यवस्था, अस्थाई बस स्टैंड पर खड़े हुए वाहन
यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आरटीओ विभाग ने कार्ययोजना अनुसार वाहनों का आवागमन बहुत व्यवस्थित रूप से करवाया। अस्थाई बस स्टैंड पर सभी वाहन खड़े किए गए हैं, जिससे यातायात में कोई अवरोध नहीं हुआ और श्रद्धालुओं को आसानी से मेला स्थल तक पहुंच सके।