Post Views: 75

ब्रेकिंग भोपाल
खाद विभाग भोपाल की बड़ी कार्रवाई थाना अयोध्या नगर क्षेत्र के नरेला जोड़ स्थित सोनू साहू के निवास से बड़ी संख्या में रसोई सिलेंडर बरामद किए सोनू साहू नामक व्यक्ति अयोध्या नगर एवं नरेला जोड़ क्षेत्र में गैस एजेंसी से टांकी वितरण करने का काम करता है वितरण से पहले व्यक्ति अपने घर पर ही पूरी गाड़ियां खाली करवा कर हर सिलेंडर से 2 से 3 किलो गैस चोरी करने का काम लंबे समय से करता आ रहा है पहले भी कई बार सोनू साहू के ऊपर खाद विभाग द्वारा हो चुकी है कार्रवाई