खाद विभाग भोपाल की बड़ी कार्रवाई थाना अयोध्या नगर क्षेत्र के नरेला जोड़ बड़ी संख्या में रसोई सिलेंडर बरामद

ब्रेकिंग भोपाल

खाद विभाग भोपाल की बड़ी कार्रवाई थाना अयोध्या नगर क्षेत्र के नरेला जोड़ स्थित सोनू साहू के निवास से बड़ी संख्या में रसोई सिलेंडर बरामद किए सोनू साहू नामक व्यक्ति अयोध्या नगर एवं नरेला जोड़ क्षेत्र में गैस एजेंसी से टांकी वितरण करने का काम करता है वितरण से पहले व्यक्ति अपने घर पर ही पूरी गाड़ियां खाली करवा कर हर सिलेंडर से 2 से 3 किलो गैस चोरी करने का काम लंबे समय से करता आ रहा है पहले भी कई बार सोनू साहू के ऊपर खाद विभाग द्वारा हो चुकी है कार्रवाई

Author

Next Post

रायसेन स्थित दशहरा मैदान में आयोजित सिटी सर्वे प्रोग्राम "नक्शा" का राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम

Tue Feb 18 , 2025
Post Views: 75 रायसेन स्थित दशहरा मैदान में आयोजित सिटी सर्वे प्रोग्राम “नक्शा” का राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास तथा संचार राज्यमंत्री डॉ चन्द्रशेखर पेम्मासानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मत्स्य पालन […]

You May Like

error: Content is protected !!