जिले में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की लगातार की जा रही है जांच

जिले में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की लगातार की जा रही है जांच

कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी के मार्गदर्शन में
दिनांक 15 फरवरी को मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले खाद्य
विक्रेताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी धर्मेंद्र द्वारा बरेली क्षेत्रान्तर्गत रेस्टोरेंट से धनिया पावडर, हल्दी पावडर, कोर्न फ्लोर, रबड़ी, पनीर, गुलाब जामुन, गाजर हलवा तथा एजेन्सी से घी, इंस्टेंट डेरी मिक्स, मैंगो पिकल के नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजे गए । राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल से संबंधित नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर गुणदोष के आधार पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जावेगी। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस सप्ताह के विगत दिनों में भी मंडीदीप स्थित किराना दुकान से सरसों तेल, मिक्स्ड पिकल, औबेदुल्लागंज स्थित ढाबे से बेसन, आटा, रसगुल्ला, तीख मिक्चर तथा
रायसेन स्थित किराना दुकान से कुकिंग लाईट एवं भागर के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गए
हैं।

Author

Next Post

पिपरिया: विशाल निशुल्क नेत्र शिविर,70 नेत्र रोगियों की जॉच

Mon Feb 17 , 2025
Post Views: 215 पिपरिया: विशाल निशुल्क नेत्र शिविर, 70 नेत्र रोगियों की जॉच संवाददाता-किसन सोनी नर्मदापुरम– रविवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले की देख देख में रेड क्रॉस भवन जिला चिकित्सालय परिसर, नर्मदापुरम में चिरायु हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं जिला अंधत्व […]

You May Like

error: Content is protected !!