टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद,घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी।
टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाके के बोरी गांव में शादी समारोह के दौरान बीती रात दो पक्ष में विवाद हो गया था। जानकारी के मुताबिक घायल जयसिंह यादव ने शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बताया कि उनके व उसके चाचा और भाई के साथ मारपीट की गई है।वहीं विवाद इस बात को लेकर हुआ कि हल्लू संजय गोलू सौरभ और एक अन्य ने डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ की चुकी डीजे वाले से इनकी पुरानी रंजिश है। हमारे शादी समारोह कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने से मना किया गया तो हल्लू संजय गोलू सौरभ ने परिवार के तीन लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी जब मामला बड़ा तो बारात के अन्य लोगों ने इनके ऊपर हमला कर दिया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोगों को भी सर हाथ पैर में चोट आई है। दोनों पक्षों को मिला कर कुल आधा दर्जन लोग घायल हुए है। दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में मामले घटना की शिकायत की है मामल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।