ईओडब्ल्यू ने पंचायत सचिव को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन में बड़ी कार्रवाई:

ईओडब्ल्यू ने पंचायत सचिव को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन के बड़नगर जिले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत खडोतिया के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।

इस मामले में फरियादी लखन पिता रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने दिलीप सोनी, पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) उज्जैन को शिकायत की थी कि पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी ग्राम आबादी की जमीन पर प्लॉट देने के एवज में 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई और शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू टीम ने पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस कार्रवाई में अजय कैथवास उपुअ, अमित वटटी उपुअ, अनिल शुक्ला निरीक्षक, रीमा यादव निरीक्षक, अर्जुन मालवीय उपनिरीक्षक, अशोक राव सउनि, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, आरक्षक चन्द्रशेखर राय, भरत मण्डलोई, राकेश जटिया शामिल थे।

Author

Next Post

शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद,घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी।

Sat Feb 15 , 2025
Post Views: 376 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद,घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी। टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाके के बोरी गांव में शादी समारोह के दौरान बीती रात दो पक्ष में विवाद हो गया था। जानकारी […]

You May Like

error: Content is protected !!