अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी,05 मोटरबोट (नाव) और 02 ट्रैक्टर-ट्राली किए गए जप्त


संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम– कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के परिपालन में नर्मदापुरम जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही जारी है।
खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस ग्राम बाबरी, डिमावर, तहसील सिवनीमालवा में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए 05 मोटर बोट (नाव) जप्त किए गए, जिन्हें पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया। इसके अतिरिक्त ग्राम बहारपुर में एक ट्रैक्टर-ट्राली को रेत खनिज के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिसे पुलिस थाना सेमरी हरचंद की अभिरक्षा में रखा गया। इसी प्रकार, सोहागपुर में भी एक ट्रैक्टर-ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया और उसे पुलिस थाना सोहागपुर की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया।
कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी श्री दिवेश मरकाम, खनि निरीक्षक पिंकी चौहान,  प्रमुख खनि निरीक्षक श्री कृष्णकांत सिंह परस्ते, और होमगार्ड बल उपस्थित रहे।
उक्त सभी जब्त वाहनों के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत सख्त कार्यवाही की जा जाएगी.

Author

Next Post

जिला शिक्षा केन्‍द्र नर्मदापुरम के नवाचार “ सीटी बजाओ बच्‍चे बुलाओ“ को राष्‍ट्रीय स्काच अवार्ड मिला कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना 15 फरवरी को दिल्‍ली में लेंगी पुरस्कार

Thu Feb 13 , 2025
Post Views: 50 किशन सोनी पिपरिया: जिला शिक्षा केन्‍द्र नर्मदापुरम के नवाचार “ सीटी बजाओ बच्‍चे बुलाओ“ को राष्‍ट्रीय स्काच अवार्ड मिलाकलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना 15 फरवरी को दिल्‍ली में लेंगी पुरस्कारदेश के 22 प्रोजेक्ट में से इस अभियान को चुना नर्मदापुरम– जिला शिक्षा केंद्र के नवाचार के तहत चलाये […]

You May Like

error: Content is protected !!