🚨 घटना विवरण – दिनांक 11.02.2025 फरियादी अजय पाटीदार निवासी बीएसएनएल ऑफिस बरेली ने रिपोर्ट किया कि मेरी डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. MP 38 ME 6621 को गैरेज का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है ।
🚨 संपत्ति संबंधी अपराधो में मशरूका व आरोपी की धडपकड करने हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश खरपूसे के मार्गदर्शन मे एसडीओपी बरेली श्री सुरेश कुमार दामले के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक कपिल गुप्ता व उनि दीपक वर्मा द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई।
🔴 पुलिस टीम द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज को सूक्ष्मता से अवलोकन एवं विश्लेषण करने पर सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही दिखा जिसकी तलाश / पतारसी प्रारंभ की गई । संदेही इमरान उर्फ छोटू मंसूरी को गल्ला मंडी के पास घूमते पकड़ा। संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो संदेही द्वारा 08.02.25 की रात्रि में बीएसएनएल ऑफिस बरेली से डिस्कवर मोटर साइकिल चोरी करना बताया और थाना भारकच्छ के ग्राम जामुनिया से एक बाइक पेशन प्रो चोरी करना बताया था जोकि आरोपी की निशादेही पर जप्त की गई ।
आरोपी से जप्त वाहन –
- थाना बरेली के अप क्र. 78/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस डिस्कवर बाइक MP 38 ME 6621 कीमत 60,000
- थाना भारकच्छ के अप क्र. 13/25 धारा 303(2) बीएनएस
MP38 MA 7296 कीमत 40,000 सरहनीय भूमिका :- उनि दीपक वर्मा, प्रआर राजेश राजपूत, आर विकास तिवारी, आर महेन्द्र राजावत,आर मुकेश यादव, आर मुकेश पटेल, आर सुमित सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है