दुर्घटनाओं को रोकने गंभीरता से काम करें अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायसेन दुर्घटनाओं को रोकने गंभीरता से काम करें अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायसेन, 10 फरवरी 2025 जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा की अध्यक्ष में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किए जा रहे कार्यो और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी गंभीरता से हर संभव प्रयास किए जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे सहित संबंधित जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने जिले में चिन्हित किए गए अधिक सड़क दुर्घटना वाले स्थलों की विस्तृत जानकारी लेते हुए डिवाइडर, रिफलेक्टर या संकेत चिन्ह लगाने सहित जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे द्वारा भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने एनएच अधिकारियों को जिले की सीमा में स्थित सभी टोल टैक्स पर फ्री लेन पर सीसीटीवी लगवाए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, संबंधित जिला अधिकारी, एसडीओपी, सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, एसडीओपी सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Author

Next Post

थाना क्षेत्रों में स्कूलों के विद्यार्थियों की “साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला” प्रतियोगिता कराई आयोजित

Tue Feb 11 , 2025
Post Views: 507 टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “सेफ क्लिक “ अभियान अंतर्गत गत दिवस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्कूलों के विद्यार्थियों की “साइबर क्विज,साइबर स्लोगन,साइबर चित्रकला” प्रतियोगिता कराई आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को थाना प्रभारियों द्वारा किया गया पुरस्कृत […]

You May Like

error: Content is protected !!