आबकारी बरेली द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में भारी मात्रा में शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त


जिला कलेक्टर रायसेन श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पांडेय के निर्देशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सुदीप तोमर (कंट्रोलर) एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सरिता चंदेल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 8 एवं 09/02/2025 को अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बारना नदी किनारे, ग्राम केलकछ, ग्राम सिलारी , सिन्धी कैंप बाड़ी,अमरावद, सेमरी एवम मालझिर में दबिश दी जाकर दो पेटियों एवं एक झोले में रखे 115 पाव देशी मसाला एवं प्लेन मदिरा,13 बीयर बोतलें,72 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त कर कब्ज़ा आबकारी लिया गया तथा 07 ड्रमों में भरा करीबन 1220 किलोग्राम गुड़ मिश्रित महुआ लाहन जप्त कर मौके पर नमूना लिया जाकर शेष लाहन नष्ट किया l कल तथा आज की कार्यवाई में कुल 07 प्रकरण कायम किए जाकर 05 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया, 02 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी गिरफ्तारी शेष है l सातो प्रकरणों के आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34- 1 ( क ) के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई l गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्रीपाल राजपूत, आशीष भदोरिया, बतकुल्ला पारदी, मझले चौहान एवं अभिषेक चौहान हैं।
ज़ब्त अवैध देशी व विदेशी मदिरा तथा लाहन का बाजार मूल्य रुपये 147900/- आंकलित किया गया l
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री रामस्वरूप पटेल , सुश्री स्वेता शिवहरे, नगर सैनिक श्री राकेश शर्मा एवं श्री हल्के परते सहित ड्राइवर श्री अंशुल का सराहनीय सहयोग रहा l

Author

Next Post

हेल्पलाईन की शिकायतें नॉन अटेंडेन्ट रहने पर संबंधित अधिकारियों का रूकेगा वेतन, टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Mon Feb 10 , 2025
Post Views: 196 हेल्पलाईन की शिकायतें नॉन अटेंडेन्ट रहने पर संबंधित अधिकारियों का रूकेगा वेतन, टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देशटीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षारायसेन, 10 फरवरी 2025 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा ने सीएम […]

You May Like

error: Content is protected !!