हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2024-25 की परीक्षाएं 25 और 27 फरवरी 2025 से परीक्षा की गोपनीय सामग्री थानों से परीक्षा केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु परीक्षा केन्द्रवार एक-एक कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त
संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम– माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2024-25 की परीक्षाएं 25 और 27 फरवरी 2025 से प्रारंभ होने जा रही हैं। तत्संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना ने इन परीक्षाओं के लिए जिले के 16 पुलिस थानों से गोपनीय सामग्री प्रश्नपत्र निकालकर 76 परीक्षा केंद्रों तक केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी के साथ सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रत्येक केन्द्रवार एक-एक कलेक्टर प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाई है।प्रत्येक थाने से गोपनीय सामग्री निकालने के लिए केंद्राध्यक्ष/सहायक केंद्राध्यक्ष, थाना प्रभारी और कलेक्टर के प्रतिनिधि के समक्ष थाने से प्रश्न पत्र निकालने की कार्यवाही की जाएगी। थाने से प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र तक ले जाते समय ट्रेकिंग की व्यवस्था की गई है, जो मोबाइल एप द्वारा कलेक्टर प्रतिनिधि के माध्यम से की जाएगी।