

पिपरिया: पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किल ट्रेनिंग का समापन
संवाददाता-किसन सोनी
सिवनीमालवा–प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में शा. कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में छात्राओं के लिए चल रहे अल्पावधि रोजगार उन्मुखी ‘पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कम्युनिकेशन स्किल ट्रेनिंग” प्रशिक्षण का समापन किया गयाl
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ उमेश कुमार धुर्वे द्वारा विधायक जी एवं अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र सिंह क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
उनके द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण 15 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक चला तथा इस प्रशिक्षण में 82 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। इसके लिए मंगल वेलफेयर सोसाइटी, रिट्ज कंप्यूटर सेंटर सिवनी मालवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले रिसोर्स पर्सन डॉ आर रघुवंशी प्राचार्य कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा, श्री रजत अग्रवाल प्रबंधक रिट्स कंप्यूटर कॉलेज सिवनी मालवा एवं श्री रत्नेश साहू सचिव साथी जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति नर्मदापुरम को आमंत्रित किया गया। विधायक श्री वर्मा द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र दिए गए। उनके द्वारा बताया गया कि यह ट्रेनिंग भविष्य में उनके करियर के लिए लाभकारी रहेगी। समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, श्री वीरेंद्र मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी, श्री नीरज तिवारी, श्री अनुराग पवार, श्री विष्णु लोवंशी, डॉक्टर मोहर सिंह हिंडोलिया आदि अतिथियों का वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बाऊ पटेल द्वारा आभार प्रकट किया गया ।