पलिस थाना बाड़ी ने किया नकबजनी का पर्दाफास
जिला – रायसेन

थाना बाडी पलिस को मिली बड़ी सफलता सूने घर में चोरी करने वाले गिरोह पुलिस गिरफ्त में। गिरोह के ०३ सदस्यों को पलिस ने किया गिरफ्तार
. पुलिस द्वारा घटना में प्राप्त शिफ्ट डिजायर कार क्मांक MP २LD Sष५्६एवं नागदी
राशि बरामद की गर्ड।
पुलिस् अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कमार पाण्डे के कुशल निर्देशन में आति. पु.अ. श्री
कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बाड़ी श्रीमाति आदिती बी
सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी के नेतत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध
गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की पतारसी लगातार की जा रही थी॰ इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा
तत्परता पूर्वक सुने घर पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया हैं |
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक २१ ०१ २०२५ को फरियादी रामकुमार दुबे निवासी नर्दमा पुरम कालोनी
बकतरा रोड बाडी ने रिपोर्ट किया कि नरमदा स्नान करने हेत मोतलसिर घाट गया था वापस आया तो
देखा अज्ञात चोरी द्वारा सने घर का ताला तोडकर सोना – चांदी एवं नगदी चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर
अपराध क्रमांक २९/२5 धारा ३३१(३) ३०५a) बीएनएस् का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयक्त शिफ्ट डिजायर कार
क्रमांक MP २O-ZD-S६४६ संदेह पाया जाने पर वाहन मालिक से सम्पर्क किया गया जिसने बताया
कि मेरे डाईवर मोहम्मद इरफान अपने दोस्तों के साथ नागपर जाने हेत कार किराये पर ली गई थी । संदेह
होने पर आरोपीगण (]) मोहम्मद इरफान पिता शफीक रहमान उम्र २७ साल निवासी असफाक उल्ला
वार्ड थाना हनमानताला जिला जबलपर (२) इमरान पिता मो. इस्राईल अंसारी उम्र २५ साल निवासी
आजाद नगर मोहरिया, थाना हनमानताला, जिला जबलपुर () अल्लू पिता वसीम उग्र २५ साल
निवासी आजाद नगर मोहरिया राजाबाबा कुटी, थाना हनुमानताला, जिला जबलपुर की तलाश कर
राउण्डअप किया गया एवं घटना के संबंध में पृछताछ की गई, जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया गया.
जिनके कब्जे से घटना मेंप्रयक्त शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP-२O ZD S६४६ नगदी २१ ००० /
रूपये. लोहे का टामी एवं फारियादी के चोरी गये दस्तावेज (कल मशरूका 6 २१ ००० /- रूपये जप्त
किये गये।
सराहनीय भमिका – थाना प्रभारी राजेश तिवारी, सउनि॰ मोहन यादव. प्रआर. २६७ मोहनीश आर. ७४१
सोहन सिंह. आर. 15 देवेन्द्र सिंह. आर. ३१० आनिल, आर. l६२ ललित सैनिक लक्ष्मी एवंनगर सरक्षा
समिति सदस्य मंगल अहिरवार ने महत्वपर्ण भमिका अदा की हैं |