रायसेन पुलिस की सख्त कार्रवाई: जुआरियों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार, 14 वाहन जब्त
रायसेन पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 37,200 रुपये नकद और 14 वाहन जब्त किए।
– गौहरगंज थाना क्षेत्र
गौहरगंज पुलिस को धामधूसर तालाब के पास जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। मौके पर दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 16,200 रुपये जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी
- फरदान (35) – औबेदुल्लागंज
- दिव्यांशु उर्फ अंशुल भदोरिया (24) – औबेदुल्लागंज
- हर्ष मेहरा (22) – औबेदुल्लागंज
- सौरभ रजक (25) – औबेदुल्लागंज
- सलमान (28) – औबेदुल्लागंज
- प्रदीप नागर (43) – तमोट, औबेदुल्लागंज
- आनंद चौहान (24) – गेहूंखेड़ा, रेहटी, सीहोर
- पवन राजपूत (30) – 11 मिल, भोपाल
जब्त वाहन:
स्विफ्ट, क्रेटा, i20, ऑल्टो कार
एक्टिवा स्कूटी, दो टीवीएस बाइक (एक बिना नंबर), पैशन प्रो बाइक
फरार आरोपी:
चंदन राय, आकाश मीणा, नितेश खटीक, सपन श्रीवास्तव, वीरू जाट
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रभारी महेश टाण्डेकर व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया।
दूसरा मामला – सिलवानी थाना क्षेत्र
ग्राम चंदपुरा में नाले के किनारे ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 5 लोगों को पकड़ा गया। मौके से 21,000 रुपये, 52 ताश के पत्ते, एक टॉर्च, 2 रेडमी और 2 ओप्पो मोबाइल फोन जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी
- प्रदीप रघुवंशी (40) – नोनिया बरेली, उदयपुरा
- प्रेमनारायण रघुवंशी (30) – तुलसीपार, बम्होरी
- बलराम शर्मा (35) – बम्होरी, उदयपुरा
- झलकन सिंह (35) – धोलपुर, उदयपुरा
- मदन आदिवासी (35) – किशनपुर, उदयपुरा
जब्त वाहन:
TVS स्टार, बजाज CT 100, हीरो HF डीलक्स, हीरो पैशन, होंडा CD 110, हीरो स्प्लेंडर
फरार आरोपी:
शैलेश कौरव, भरत कौरव, नीलेश कौरव
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुशवाहा व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रायसेन पुलिस ने जुआ और सट्टा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की। ऐसे मामलों में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।