Post Views: 58
संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया –वर्तमान मे नगर के सीएम राइज स्कूल आरएनए उत्कृष्ठ विधालय मे निर्माण कर चल रहा है एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव ने स्कूल पहुंचकर निर्माण प्रगति की जानकारी ली.एसडीएम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य मे गति लाने और ठेकेदार को मजदूर बढा कर निर्माण कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए.
इस दौरान एसडीएम श्रीवास्तव मेडम ने स्कूल मे कक्षाओ का निरीक्षण किया छात्रो से चर्चा की.
इस दौरान बीआरसी प्रदीप शर्मा प्राचार्य संजीव दुबे उपप्राचार्य अल्पना श्रीवास्तव और स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे.