पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए जिला स्तर पर संचालित है कंट्रोल रूम

रायसेन, 29 मई 2024
जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को सुचारू रूप से पेयजल वितरण सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा ई-पीएचई सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पेयजल संबंधी समस्याओं की सूचना प्राप्ति और त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट भवन में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संचालित है, जिसका सम्पर्क नम्बर 9329305437 है। कंट्रोल रूम में शिकायत पंजी संधारित कर प्राप्त शिकायतों को उसमें दर्ज कराते हुए निराकरण हेतु संबंधितों को अवगत कराया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दुबे द्वारा हैण्डपम्प खराब होने या पाइप बढ़ाने संबंधी शिकायतों का 24 घण्टे में तथा ट्यूवबेल में मोटर डालने संबंधी शिकायतों का दो दिवस के भीतर निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पेयजल संबंधी अन्य शिकायतों का भी शीघ्र निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Author

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिन्दवाड़ा की दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया

Thu May 30 , 2024
Post Views: 110 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिन्दवाड़ा की दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया छिंदवाड़ा की घटना से प्रभावित पीड़ित परिवार को मिलेगी पूर्ण सहायता- मुख्यमंत्री डॉ. यादव घटना की विस्तृत जांच होगी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी भोपाल 29 मई […]

You May Like

error: Content is protected !!