Post Views: 79
टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
आज टीकमगढ़ के चकरा तिगैला पर बालाजी होटल की बिल्डिंग में वाइन शॉप खोली जा रही है जिसका सभी मोहाले वासियों द्वारा विरोध किया गया जानकारी देते हुए आकाश नायक ने बताया कि इस वाइन शॉप खुलने पर आस पास मंदिर शादी घर कोचिंग सेंटर है यह वाइन शॉप खुलने पर असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा बना रहेगा एक शिकायती पत्र टीकमगढ़ कलेक्टर को दिया और वाइन शॉप नगर से कही दूर खोली जाए इस ज्ञापन में चीकू यादव रिंकू कड़ा राहुल कुशवाहा और समस्त मोहल्ले वाशी उपस्थित थे