


-तेंदुए के हमले में किसान घायल घटना से मचा हड़कंप,वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर
रायसेन।रायसेन जिला अंतर्गत सामान्य वन मण्डल रायसेन के ग्राम पीपलई में तेंदुए ने खेत पर पानी देने जा रहे युवक पर किया हमला।
तेंदुए के हमले में शाहरुख ख़ान गंभीर रूप से हुआ घायल।घायल युवक की उम्र लगभग 26 साल बताई जा रही है। घायल युवक की चीख पुकार सुनकर खेतों पर मौजूद किसान उसकी जान बचाने के लिए दौड़े तो तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। जिससे युवक की जान बच गई।आदमखोर तेंदुए के इस हमले के बाद पिपलई मासेर सहित अल्ली करमोदिया आसपास के करीब दर्जनभर से ज्यादा गांवों के ग्रामीणजनों मेँ डर एवं दहशत का माहौल है।
लहूलुहान हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे….
परिजन और ग्रामीण घायल युवक शाहरुख खान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।
तेंदुए के हमले से शाहरुख खान के हाथों की उँगलिया हुई ख़राब।
स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मोके पर पहुँची और तेंदुए की तलाश की शुरू।
जिला अस्पताल में घायल युवक शाहरुख़ का इलाज जारी।
रायसेन जिला मुख्यालय के ग्राम पिपलई गांव की सुबह 6 बजे की घटना बताई जा रही है।