➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान के नरेश का लखनऊ आगमन पर एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया ।भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल लखनऊ पहुंचे, कल भूटान नरेश महाकुंभ में स्नान करेंगे
अब तक के खास समाचार पार्ट
➡️महाकुंभ-12 बजे तक 1 करोड़ 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, संगम में 1 करोड़ 25 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कर रहे कल्पवास, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके स्नान, बसंत पंचमी पर त्रिवेणी संगम में आखिरी शाही स्नान जारी ।
➡️लखनऊ-राम मंदिर के मुख्य पुजारी को देखने जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , सत्येंद्र दास को देखने पीजीआई जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, सत्येंद्र दास ब्रेन स्ट्रोक के बाद लखनऊ पी जी आई में भर्ती हैं ।
➡️अयोध्या-मिल्कीपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, सभी समाजवादी साथियों का आभार-अखिलेश, यहां की जनता को BJP ने बहुत सताया है-अखिलेश, PDA के प्रत्याशी अजीत प्रसाद यहां से जीतेंगे-अखिलेश, यहां की जनता हमें समर्थन दे रही है-अखिलेश, मिल्कीपुर में सपा ऐतिहासिक वोटों से जीतेगी-अखिलेश, मिल्कीपुर में ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा-अखिलेश, बीजेपी ने जानबूझकर यहां चुनाव रोका था-अखिलेश, मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों के साथ-अखिलेश, मिल्कीपुर में चुनाव नहीं चुनौती है- अखिलेश
यहां चुनाव जनता बनाम शासन है- अखिलेश, यहां वोटरों और प्रशासन के बीच चुनाव है-अखिलेश, अयोध्या हारकर ये सो नहीं पा रहे हैं- अखिलेश, ‘अयोध्या की जनता ने हमारा सम्मान बढ़ाया है’ हर कुंभ 144 साल बाद ही होता है- अखिलेश, ‘मिल्कीपुर में समाजवादियों का कुंभ हो रहा है’, ‘ये कुंभ में हताहत लोगों के आंकड़े नहीं दे रहे है’, ‘बीजेपी सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही’, लोग वहां अपने परिजनों को ढूंढ रहे है-अखिलेश, कोई भी इंतजाम सरकार नहीं कर पाई- अखिलेश, लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते है-अखिलेश, जो सत्य के रास्ते पर चले वहीं योगी है-अखिलेश, हादसे को इन्होंने छिपाने का काम किया-अखिलेश, अयोध्या में दलित बेटी की हत्या की गई-अखिलेश, हमारे सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हो गए-अखिलेश, हम अन्याय के खिलाफ खड़े होते है- अखिलेश, सबसे ज्यादा बेटियों पर अन्याय यूपी में -अखिलेश
➡️अलीगढ़ -गोबर के उपले पाथने गई युवती के साथ छेड़छाड़,मारपीट, आरोपियों के घर के पास उपले पाथने को लेकर मारपीट, FIR के बाद भी एक महीन से आरोपी खुलेआम घूम रहे-पीड़िता, पीड़ित परिवार ने SSP दफ्तर पहुंच कर न्याय,सुरक्षा की मांग की, पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ धमकाने का लगाया आरोप, अलीगढ़ के खैर थाना इलाके के अमरगढ़ी गांव की घटना
➡️लखनऊ-महिलाओं से संबंधित कानूनों पर परिचर्चा,कार्यशाला, यूपी राज्य महिला आयोग अध्यक्षता में हुआ आयोजन, जिलों से आए महिला पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं की बैठक, महिलाओं के हित में किए गए कार्यों की समीक्षा की
➡️रामपुर -डंपर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार, मिलक खानम के रोड डिलारी की घटना
➡️रायबरेली-अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में सवारियों से भरे ऑटो के उड़े परखच्चे, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, घायलों की हालत नाजुक,ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र के तदीपुर के पास की घटना
➡️वाराणसी -शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की शॉप में लगी आग, लाखों के फोन और सामान जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, चौबेपुर थाना क्षेत्र के पीएसबी प्लाजा का मामला
➡️दिल्ली-लोकसभा में बोल रहे नेता विपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रपति के भाषण में कुछ नया नहीं था, मैंने भाषण पर खरगे जी से भी चर्चा की, राष्ट्रपति का अभिभाषण सही दिशा में नहीं, PM का मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया था, बेरोजगारी का हल अबतक नहीं निकल पाया, दिल्ली-लोकसभा में बोल रहे नेता विपक्ष राहुल गांधी, न UPA,न NDA सरकार ने हल निकाला, ये नहीं कह रहा मोदी जी ने कोशिश नहीं की, मोदी जी कोशिश का कोई नतीजा नहीं निकला, मेक इन इंडिया से कुछ नहीं निकला
➡️हमीरपुर।रिश्वतखोर दारोगा राजेश कुमार लाइन हाजिर, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने किया लाइन हाजिर, पीड़ित से धाराएं कम करने के लिए ली थी रिश्वत, SP ने संज्ञान लेकर दारोगा को लाइन हाजिर किया, SP की कार्रवाई से मौदहा कोतवाली पुलिस में हड़कंप
➡️कन्नौज -गालियां देने से मना करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट,गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव का मामला
➡️सहारनपुर -कमिश्नर अटल कुमार राय ने वेतन रोकने के दिए निर्देश, सम्पत्ति का विवरण नहीं देने पर वेतन रोकने के दिए निर्देश , अधिकारियों, कर्मचारियों को 31 जनवरी तक देना था विवरण, कमिश्नर ने फरवरी माह का वेतन रोकने के दिए निर्देश , कमिश्नर के निर्देश जारी होने पर अधिकारियों में मचा हड़कंप
➡️बागपत-चार महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, 1 महिला की मौके पर मौत, 3 महिला घायल, घायल महिलाओं को अस्पताल में कराया भर्ती, चांदीनगर क्षेत्र के रटौल कस्बे के पास की घटना
➡️आगरा -गृहकर के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम ने की कार्रवाई, बकायेदारों की सूची में शामिल 40 होटलों को थमाया नोटिस, 10 होटलों की बुकिंग पर भी लगाई गई है रोक, अपर नगर आयुक्त सतेन्द्र तिवारी बोले जोन स्तर पर बनी टीमें, संपत्ति कर जमा न करने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई, ताजगंज जोन में होटलों में बुकिंग की गई प्रतिबंधित, प्रतिबंध के साथ-साथ की गई 20 लाख रुपए की वसूली, नोटिस के 5 दिन में जमा करानी होगी बकाया राशि
➡️हरदोई -अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, कछौना थाना क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हादसा
➡️बदायूं -रिफाइंड भरा ट्रक लूट कांड का मामला निकला झूठा, पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने किया खुलासा, 20 लाख का कर्ज चुकाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने रची थी साजिश, 2 हजार CCTV चेक करने के बाद हो पाया खुलासा, ट्रक ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ रची थी साजिश, ड्राइवर ने तेल को उचित दामों में व्यापारियों को बेचा था, उचित दामों में लखीमपुर खीरी के व्यापारियों को बेचा था, पुलिस की पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने कबूली वारदात, पुलिस ने खाली ट्रक को गुन्नौर चौराहे से किया था बरामद, पुलिस ने ड्राइवर समेत चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, SSP ने टीम को 25000 का इनाम देकर पुरस्कृत किया
➡️सहारनपुर -दिल्ली रोड पर डीसीएम ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, डीसीएम की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल , घायल को अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, सहारनपुर थाना सदर बाजार के दिल्ली रोड की घटना
➡️बांदा-गुलाबी गैंग ने किया एसपी कार्यालय में प्रदर्शन, गुलाबी गैंग कमांडर के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा, मुकदमे को फर्जी बताते हुए की निष्पक्ष जांच की मांग, एक महिला के कथित अपहरण में दर्ज हुई थी FIR, FIR में गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल को किया गया शामिल, गुलाबी गैंग ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए किया प्रदर्शन
➡️लखीमपुर-खेत में महिला का शव मिलने से हड़कंप, तीन दिन से लापता थी मृतक महिला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मैलानी के संसारपुर में खेत में मिला महिला का शव
➡️अमेठी-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े टैंकर में घुसी ईको कार, भीषण सड़क हादसे में 8 लोग हुए गंभीर घायल , पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शुकुल बाजार भेजा, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मामला
➡️बरेली-मोबाइल छिनैती गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा, 2 बदमाश मौके से फरार, कब्जे से 5 लुटे हुए फोन, तमंचा, कारतूस, 2 बाइक बरामद, भोजीपुरा क्षेत्र के बिलवा पुल से तीनों बदमाशों को पकड़ा
➡️मैनपुरी -करहल के मोटामल मंदिर पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा, दबंग माफिया मंदिर की जमीन पर करना चाहते कब्जा, SDM की मिलीभगत से जमीन पर करना चाहते कब्जा, पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ डीएम से लगाई न्याय की गुहार, न्याय न मिलने पर पीड़िता ने आत्मदाह करने की दी धमकी , दबंग अमरकांत, पंकज पीड़िता को दे रहे जान से मारने की धमकी, थाना करहल क़स्बा के मोटामाल मंदिर की घटना
➡️सहारनपुर के युवक की केरल के वायनाड में हत्या, सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र का रहने वाला मृतक युवक, दोस्त के साथ काम करने के लिए गया था युवक, दोस्त ने ही युवक को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपी दोस्त ही मृतक युवक को लेकर गया था अपने साथ , हत्यारोपी दोस्त को केरल के वायनाड पुलिस ने पकड़ा
➡️फतेहपुर -किसान की हत्या के मामले में आया नया मोड़, किसान की मौत के बाद छोटे भाई ने खुद को मारी गोली, मृतक किसान के छोटे भाई ने खुद को सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में छोटे भाई को कानपुर अस्पताल किया रेफर, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव का मामला
➡️आगरा -नगर निगम ठेकेदार के ट्रैक्टर की चपेट में आई बच्ची, ट्रांस यमुना कॉलोनी में चल रहा निगम द्वारा नाले का निर्माण, इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्ची को किया मृत घोषित, पहले भी ठेकेदार की लापरवाही से मार्ग पर गिर चुका पेड़, मार्ग पर गिरे पेड़ की चपेट में आया था एक ऑटो, मानकों के विपरीत कार्य करने का लग चुका है आरोप, आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना का मामला
➡️कन्नौज -जले हुए गांव के अभिलेख दुरुस्तीकरण में आरोप, भाकियू किसान संगठन ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, चकबंदी में भृष्टाचार कर जमीन कम करने का आरोप, छिबरामऊ के सरदामई में बन रहे जमीनों के अभिलेख
➡️दिल्ली-राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोले सांसद राहुल गांधी, चीन तकनीकी रूप से भारत से 10 साल आगे है-राहुल, जिससे हमारी सुरक्षा,उत्पादन क्षमताओं पर असर-राहुल, राहुल गांधी के इन बयानों के बाद सदन में हंगामा हुआ,केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखा जवाब दिया, राहुल गांधी ने OBC सांसदों के अधिकारों पर सवाल किए, चीफ जस्टिस को पैनल से बाहर करने पर सवाल उठाए–
➡️मुरादाबाद -संदिग्ध हालत में कमरे में लटका मिला छात्र का शव, आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषित, सिविल लाइन क्षेत्र के रेल चौकी के पास की घटना
➡️अमेठी।लेखपाल अजीत सिंह राजस्व कार्यालय से सम्बद्ध, राजस्व कार्यालय मुसाफिरखाना से किया गया सम्बद्ध, 2 अन्य महिला लेखपालों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव, कई प्रधान व ग्रामीणों ने लेखपाल पर आरोप लगाए थे, अजीत सिंह पर लगाए थे धन उगाही का गंभीर आरोप, मुसाफिरखाना एसडीएम पंकज कुमार ने की कार्रवाई
➡️लखनऊ-राजधानी लखनऊ में गुर्जर गैंग का आतंक, बेखौफ गुर्जर गैंग आए दिन दे रहा वारदातों को अंजाम , अलग अलग थाना क्षेत्र में गुर्जर गैंग के लोग सक्रिय, निजामपुर गांव में गुर्जर गैंग के लोगों ने की मारपीट , गुर्जर गैंग के लोगों का मारपीट करते तस्वीर आई सामने, वायरल तस्वीरों के बाद जांच में जुटी गोसाईगंज पुलिस