


जिला खनिज और राजस्व विभाग द्वारा की संयुक्त रूप से की गई बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुये दो डंपरों और रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 7 ट्रेक्टर ट्रालियों सहित एक डम्फर को किया जब्त,संयुक्त रूप से की गई इस कार्यवाही से खनिज माफियाओं में मचा हड़कंप

रायसेन।बगैर रॉयल्टी के अवैध रूप से रेत गौण खनिज के परिवहन की मुखबिरों से जानकारी मिलने पर जिला खनिज विभाग राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई।जिससे खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया।इस कार्यवाही में बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल,तहसीलदार वर्मा साहब, सहायक खनिज अधिकारी सुमित गुप्ता,खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार एवं राजस्व,खनिज एवं पुलिस अमले ने की कार्यवाही।
खनिज राजस्व पुलिस अमला बरेली द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली खनिज रेत का का अवैध परिवहन करते ग्राम सतरावन से जब्त कर थाना बरेली पुलिस अभिरक्षा में रखा गया ।वहीं एक एक डंपर थाना बरेली के पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार द्वारा दो डंपर खनिज गिट्टी के जब्त कर थाना बेगमगंज में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।प्रभारी माइनिंग अधिकारी सुमित गुप्ता ने बताया कि खनिज माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार वाहनों के धरपकड़ जुर्माने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है