


-नर्मदापुरम पुलिस रेंज के डीआईजी प्रशांत खरे द्वारा रायसेन जिला पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण , एसपी पंकज कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे की उपस्थिति में डीआईजी ने पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड का निरीक्षण कर वाहनों का लिया जायजा
रायसेन।नर्मदापुरम पुलिस रेंज के डीआईजी प्रशांत खरे द्वारा आज पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों जवानों की वार्षिक परेड का निरीक्षण किया गया।वहीं डीआईजी खरे द्वारा पुलिस वाहनों के रखरखाव की जानकारी हासिल की।
पुलिस दरबार में सुनीं डीआईजी ने समस्याएं… मौके पर हल कराई
पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस अधिकारी कर्मचारी दरबार में डीआईजी प्रशांत खरे ने पुलिस अफसर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक में सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को अपराधों की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस बल की उन्नत परेड और पुलिस बैंड की प्रस्तुति की सराहना की। रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, बाड़ी एसडीओपी अदिति बी सक्सेना और बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव द्वारा की गई परेड कमांड की विशेष प्रशंसा की गई। कुछ पुलिसकर्मियों को उनकी फिटनेस और वर्दी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वाहनों के उचित रखरखाव की ली जानकारी….
वाहनों के निरीक्षण के दौरान चालकों से वाहनों के रखरखाव की जानकारी ली गई। बेहतर रखरखाव के लिए चालकों को प्रोत्साहन स्वरूप इनाम भी दिए गए। इस प्रकार के निरीक्षण से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होती है।उन्होंने बेहतर परेड कामकाज करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की पीठ थपथपाई और लापरवाही बरतने वालों को लगाई फटकार।