
टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
.. चंदेरा थाना प्रभारी नीतू खटीक द्वारा श्रीमान डीजीपी महोदय के निर्देशन में दिनांक 1 से 11 फरवरी तक साइबर फ्रॉड से संबंधित बिशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना निर्धारित किया गया है जिसके जागरूकता हेतु थाना परिसर में थाना अंतर्गत आने बाले गावों के सरपंचो गणमान्य एवं बरिष्ट नागरिकों की मीटिंग ली गई जिसमें सभी लोगों को डिजिटल अरेस्ट,फिशिंग, एटीएम क्लोनिंग ,अनजान व्यक्तियों एवं अनजान नंबरों से वीडियो कॉलिंग लकी ड्रा ,तथा साइबर क्राइम के बारे में जानकारी एवं समझाइस दी गई ब साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 ब साइबर सेल की वेब साइट www.cyber crime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई