


– सुल्तानपुर जिला – रायसेन
पुलिस थाना सुल्तानपुर की टीम ने /10000/- के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार ।•आरोपी दो प्रकरणों में चल रहा था फरार।•ईनामी बदमाश के साथ उसके अन्य 2 साथी भी पुलिस गिरफ्त में। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अति. पु.अ. श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बाड़ी श्रीमति अदिती बी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुल्तानपुर श्री एल डी मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा ईनामी /फरार आरोपियों की पतारसी लगातार की जा रही थी, इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 6,9 गौ वंश वध अधिनियम के आरोपी शकील खान पिता लईक खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम भौरासा जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा *10,000 /-* का इनाम घोषित है को गिरफ्तार किया गया । साथ ही पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के अन्य दो आरोपी लल्लू जावेद खान पिता रूआब खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम भौरासा एवं रामसिंह पिता सूरज सिँह खैरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम भौरासा थाना बैरसिया जिला भोपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी शकील खान थाना सुल्तानपुर के एक अन्य अपराध क्रमांक 271/24 धारा 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 4,6,9 गौ वंश वध अधिनियम में भी फरार चल रहा था।आरोपी शकील खान का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी सुल्तानपुर निरीक्षक एल.ड़ी. मिश्रा, सउनि महेश अग्निहोत्री, सहायक उप निरीक्षक महेश ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम रघुवंशी, प्रधान आरक्षक 632 अजीत राय, प्रधान आरक्षक 531 प्रताप सिंह राजपूत, प्र.आर. 374 राहुल चौरसे, प्रधान आर. 189 बीरबल परते आर. 547 संतोष पाटिल, आर. 738 नितिन सिसोदिया, आर. 348 सुनील उइके, आर. 14 धर्मेन्द्र अटले, आर. 681 दुर्गेश जाट की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है । नाम आरोपीगण :- 1.लल्लू जावेद खान पिता रूआब खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम भौरासा थाना बैरसिया जिला भोपाल2.रामसिंह पिता सूरज सिँह खैरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम भौरासा थाना बैरसिया जिला भोपाल 3. शकील खान पिता लईक खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम भौरासा थाना बैरसिया जिला भोपाल