निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 105 चालकों की हुई जांच,बांटे गए चश्में,परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगाया गया शिविर,


संवाददाता-किसन सोनी


नर्मदापुरम–गुरूवार 30 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार नर्मदापुरम के स्थानीय बस स्टैंड में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश देहलवार के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में जिन वाहन चालकों एवं सहचालकों को निकट दृष्टि या दूर दृष्टि की समस्या पाई गई, उन्हें निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया एवं जिन वाहन चालकों में मोतियाबिंद की समस्या मिली उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के माध्यम से अपनी आंखों का इलाज करने हेतु जिला अस्पताल बुलाया गया।
[30/01, 10:13 pm] किशन सोनी पिपरिया: शिविर में कुल 105 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें 27 चालकों को पास का देखने में समस्या होने पर चश्मे दिए गए तथा 5 चालकों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें जल्द जिला अस्पताल आकर ऑपरेशन के माध्यम से आंखों का इलाज कराने की सलाह दी गई।
नेत्र जांच शिविर के प्रारंभ में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए आरटीओ अधिकारी के साथ डॉक्टर्स स्टाफ, आरटीओ स्टाफ एवं वाहन चालकों के द्वारा 2 मिनिट का मौन धारण किया गया एवं मद्य पान न करके ही वाहन चालने की शपथ ली गई।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वाहन चालकों को नियमों के प्रति जानकारी दी जा रही है। शिविर में डॉ दयाचंद किंगर, डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. जेपी सोना, विलास कुमार नीले ( उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग ), सुनील शर्मा, गोलू पटेल सहायक विशेष रूप में शामिल रहे।

Author

Next Post

फरार दस हजार का ईनामी बदमाश के साथ उसके अन्य 2 साथी भी पुलिस गिरफ्त में

Thu Jan 30 , 2025
Post Views: 67 – सुल्तानपुर जिला – रायसेन पुलिस थाना सुल्तानपुर की टीम ने /10000/- के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार ।•आरोपी दो प्रकरणों में चल रहा था फरार।•ईनामी बदमाश के साथ उसके अन्य 2 साथी भी पुलिस गिरफ्त में। पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन […]

You May Like

error: Content is protected !!