कलेक्टर के निर्देश पर छीतापुरा सोसाइटी से किसानों को 70 बोरी खाद का वितरण किया गया

संवाददाता-किसन सोनी

सिवनी मालवा– 

कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर काला आखर समिति के केंद्र छीतापुरा में 21 किसानों को 70 बोरी खाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी की बैठक में सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने आदिवासी किसानों को छीतापुरा से काला आखर समिति से खाद लेने जाने में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया गया था और यह मांग की थी कि छीतापुरा में ही केंद्र खोलकर किसानों को खाद्य वितरण किया जाए। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर छीतापुरा में ही सोसाइटी उप केंद्र खोल दिया गया है। आज इस सोसाइटी से 21 किसानों को 70 बोरी खाद का वितरण किया गया। आदिवासी किसानों ने उक्त पहल के लिए विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को धन्यवाद ज्ञापन किया है।

Author

Next Post

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 105 चालकों की हुई जांच,बांटे गए चश्में,परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगाया गया शिविर,

Thu Jan 30 , 2025
Post Views: 67 संवाददाता-किसन सोनी नर्मदापुरम–गुरूवार 30 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार नर्मदापुरम के स्थानीय बस स्टैंड में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश देहलवार के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। […]

You May Like

error: Content is protected !!