संवाददाता-किसन सोनी
सिवनी मालवा–
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर काला आखर समिति के केंद्र छीतापुरा में 21 किसानों को 70 बोरी खाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी की बैठक में सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने आदिवासी किसानों को छीतापुरा से काला आखर समिति से खाद लेने जाने में होने वाली परेशानियों का जिक्र किया गया था और यह मांग की थी कि छीतापुरा में ही केंद्र खोलकर किसानों को खाद्य वितरण किया जाए। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर छीतापुरा में ही सोसाइटी उप केंद्र खोल दिया गया है। आज इस सोसाइटी से 21 किसानों को 70 बोरी खाद का वितरण किया गया। आदिवासी किसानों ने उक्त पहल के लिए विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को धन्यवाद ज्ञापन किया है।