30/01/2025
प्रशांत सिंह टीकमगढ़

नवागत कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज 30 जनवरी 2025 गुरुवार के दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। निवर्तमान कलेक्टर अवधेश शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर नवागत कलेक्टर श्री श्रोत्रिय का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व नवागत कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने आज गुरूवार के दिन सर्वप्रथम कुंडेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर जिले की प्रगति एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे साहब संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।