भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर 9 दिन में तीन जांच एजेंसियां ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे.

भोपाल में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर 9 दिन में तीन जांच एजेंसियां ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे. छापेमारी के दौरान सौरभ के इन ठिकानों से 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी थे.

सौरभ शर्मा के ठिकानों से 245 किलो चांदी जब्त
लोकायुक्त की पहले दिन की छापेमारी में सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से 4 करोड़ रुपये कैश, 245 किलो चांदी समेत कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने वाली 7 मशीनें मिली थी. जिसके बाद ED, लोकायुक्त पुलिस और इनकम टैक्स की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और पुणे में छापा मारा था.

RTO हवलदार सौरभ शर्मा ऐसे बना काली कमाई का धनकुबेर

RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे. हालांकि साल 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नौकरी मिली, लेकिन सात साल तक नौकरी करने के बाद उसने वीआरएस ले लिया था. इसके बाद सौरभ शर्मा ने काली कमाई शुरू कर दी.

Author

Next Post

कमिश्‍नर ने समयमान वेतनमान का लाभ ना दिलाने पर दो प्राचार्य एवं एक विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी की दो-दो इन्‍क्रीमेंट रोकने के निर्देश

Wed Jan 29 , 2025
Post Views: 35 कमिश्‍नर ने समयमान वेतनमान का लाभ ना दिलाने पर दो प्राचार्य एवं एक विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी की दो-दो इन्‍क्रीमेंट रोकने के निर्देशसंवाददाता-किसन सोनीनर्मदापुरम–नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर श्री कृष्‍ण गोपाल तिवारी ने निर्देशों के बाद भी शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ ना दिलाने पर संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण […]

You May Like

error: Content is protected !!