पीएम जनमन योजना से बदला जनजातीय लोगों का जीवन- राज्यपाल मंगुभाई पटेल

पीएम जनमन योजना से बदला जनजातीय लोगों का जीवन- राज्यपाल मंगुभाई पटेल
अब शिक्षा में कोई बाधा नहीं, आंगनवाड़ी से लेकर विदेश भेजने तक के लिए संचालित हैं योजनाएं,
राज्यपाल ने जिले के जनमन ग्राम चिलवाहा में ग्रामीणों से किया संवाद
जनमन योजना के हितग्राहियों के आवास का किया भ्रमण

रायसेन। प्रधानमंत्री जनमन योजना माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य अभियान के रूप से किया जा रहा है। योजना के माध्यम से प्रदेश में सहरिया, बैगा एवं भारिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह विचार महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को रायसेन जिले की रायसेन तहसील के जनमन ग्राम चिलवाहा में ग्रामीणों से संवाद करते हुए व्यक्ति किए।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि यहां आकर मुझे आनंद की अनुभूति हुई है। जनजातीय वर्ग के जीवन में आए बदलाव, नागरिकों के पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, स्वच्छता आदि को देखकर मैं बहुत खुश हूॅ। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जनजातीय वर्ग के विकास और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं। यहां योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों का कार्य सराहनीय है। इसके लिए वह भी बधाई के पात्र हैं।


उन्होंने कहा कि समाज के इतने पिछड़े हुए वर्ग, व्यक्तियों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सतत् काम कर रहे हैं। यह सभी का सौभाग्य है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के रूप में दूरदर्शी और संवदेनशील प्रधानमंत्री मिले हैं जो समाज के वंचित, अति पिछड़े आदिवासी वर्ग के उत्थान और उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बजट में विशेष रूप से राशि का प्रावधान किया है। इसमें आवास, शिक्षा, पानी, रोड, सिंचाई आदि 11 सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। जनजातीय ग्रामों के लिए मोबाईल मेडिकल वैन उपलब्ध कराई गई है। जिसमें स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह स्वर्ण युग है जिसमें गरीबों को, आदिवासियों को ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके लिए सभी की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र जाना चाहिए।


स्व-सहायता समूहों से जुड़कर …..,महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है
राज्यपाल पटेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है। समूह से जुड़ने से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। वह स्वयं का रोजगार शुरू कर रही हैं आर्थिक रूप से निर्भर बन रही हैं। परिवार में भी मान सम्मान बढ़ा है। आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब गरीबों को इलाज की चिंता नहीं हैं। आयुष्मान कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर कार्डधारी व्यक्ति निजी अस्पताल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज करा सकता है।


पढ़ाई के बिना प्रगति नहीं होती…
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों को अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षित होकर ही समाज में आगे बढ़ सकता हैं। घर के बेटा-बेटी पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और उन्नति करेंगे। उन्होंने कहा कि अब पैसो की कमी शिक्षा की राह में बाधा नहीं हैं। सरकार आंगनवाड़ी से लेकर विदेश भेजने तक का काम कर रही है। बच्चों को आंगनवाड़ी जरूर भेजना चाहिए। यह तकनीक का युग है, बच्चे सीखेंगे, पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे। छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं जिनका लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि उनमें से कितनों के बच्चे कॉलेज में हैं, इस पर अनेक महिलाओं ने कहा कि उनके बेटा-बेटी कॉलेज में पढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर सांची सीट के भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सुनील पोर्ते, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा स्थानीय जनप्रतिनिधि, भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह, आईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी पंकज पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

।प्रत्येक जनजातीय हितग्राही तक पहुंचा है पीएम जनमन योजना का लाभ
संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल को कलेक्टर अरविंद दुबे ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना में सांची जनपद के 22 ग्राम शामिल हैं। यहां सहरिया जनजाति निवास करती है जिन्हें पीएम जनमन योजना के तहत अनेक योजनाओं का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि चिलवाहा में 174 सहरिया जनजाति के परिवार है जिनमें 796 सदस्य है।

Author

Next Post

नर्मदा जयंती पर्व की तैयारियों का निरीक्षण,कलेक्टर और एसपी ने सेठानी घाट पर किया दौरा

Mon Jan 27 , 2025
Post Views: 52 नर्मदा जयंती पर्व की तैयारियों का निरीक्षण,कलेक्टर और एसपी ने सेठानी घाट पर किया दौरा संवाददाता-किसन सोनी नर्मदापुरम–  नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना और एसपी डॉ. गुकरन सिंह ने नर्मदा जयंती पर्व के पहले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेठानी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान […]

You May Like

error: Content is protected !!