चोरी केचोरी की 14 मोटर साइकल, 01 तीन पहिया ऑटो सहित 06 चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

चोरी की 14 मोटर साइकल, 01 तीन पहिया ऑटो सहित 06 चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

रायसेन/बाड़ी :- फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी काले लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP-38-MD-6849, इंजन नम्बर HA11EEC9L05991, चेचिस नम्बर MBLHA11EUC9L00348 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
निर्देशन/मार्गदर्शन:- पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ के शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी, निरीक्षक सुरेश नारायण दुबे के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की तत्परतापूर्वक पतारसी करते हुए गिरोह का पर्दाफास किया हैं ।
पुलिस कार्यवाही :– दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रमगढ़ा के जंगल में राजू धानक एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर आया है, सूचना की तस्दीक कर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ पर अपने साथीदारान द्वारा चोरी गई मोटर साईकिल चोरी कर उपयोग किया जा रहा हैं । मेमोरण्डम के आधार पर 14 मोटर साईकिल एवं एक ऑटो पृथक – पृथक जप्त की गई ।
सरहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी राजेश तिवारी, सुरेश नारायण दुबे, उनि. पदमा बरकरे, प्रआर. मोहनीश, प्रआर. रोहित, प्रआर. प्रदीप चौधरी, आर. सोहन सिंह, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. सौरभ परमार, आर. नागेन्द्र सिंह, आर. अनिल, ललित सैनिक लेखचन्द्र एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य मंगल अहिरवार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं ।

Author

Next Post

जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत जी के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री माननीया श्रीमती कृष्णा गौर जी का स्वागत किया.

Sat Jan 25 , 2025
Post Views: 246 भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत जी के नेतृत्व में ललितपुर रेलवे स्टेशन पर टीकमगढ़ की प्रभारी मंत्री माननीया श्रीमती कृष्णा गौर जी का स्वागत किया.इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव जीतू सेन उपस्तिथ रहे और समस्त भाजपा […]

You May Like

error: Content is protected !!