रायसेन/बाड़ी :- फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी काले लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP-38-MD-6849, इंजन नम्बर HA11EEC9L05991, चेचिस नम्बर MBLHA11EUC9L00348 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
निर्देशन/मार्गदर्शन:- पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ के शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी, निरीक्षक सुरेश नारायण दुबे के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की तत्परतापूर्वक पतारसी करते हुए गिरोह का पर्दाफास किया हैं ।
पुलिस कार्यवाही :– दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रमगढ़ा के जंगल में राजू धानक एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर आया है, सूचना की तस्दीक कर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ पर अपने साथीदारान द्वारा चोरी गई मोटर साईकिल चोरी कर उपयोग किया जा रहा हैं । मेमोरण्डम के आधार पर 14 मोटर साईकिल एवं एक ऑटो पृथक – पृथक जप्त की गई ।
सरहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी राजेश तिवारी, सुरेश नारायण दुबे, उनि. पदमा बरकरे, प्रआर. मोहनीश, प्रआर. रोहित, प्रआर. प्रदीप चौधरी, आर. सोहन सिंह, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. सौरभ परमार, आर. नागेन्द्र सिंह, आर. अनिल, ललित सैनिक लेखचन्द्र एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य मंगल अहिरवार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं ।