



संवाददाता राम चरण मैथिल

सुल्तानपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
24 घंटे के अंदर किया आरोपियों को गिरफ्तार

थाना सुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चुरका टोला में दिनांक 28,5, 2024 को एक अज्ञात शव जली हुई अवस्था में मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सराठे मय स्टाफ के ग्राम चूरका टोला पहुंचे जहां सूचना करता ग्राम कोटवार मंसाराम अहिरवार की निशा देही पर एक अज्ञात पुरुष शव चुरका टोला के जंगल में जली हुई अवस्था में मिलने पर मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन लेख किया मौके पर अज्ञात मृतक पुरुष उम्र करीब 25 -30 वर्ष का शव चुरका टोला के जंगल में जली हुई अवस्था में पड़ा था मृतक के शव के पास खून के धब्बे डंडे जिसमें खून लगा है घटनास्थल पर पेड़ पर एक पीले सुनहरी रंग की साड़ी है जली अवस्था में तथा साड़ी का कुछ भाग मृतक के गले में फंसी थी मृतक को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा डंडे से मारपीट कर जलाकर हत्या करना एवं साक्ष को छुपाने के उद्देश्य से शव को जालना पाया गया जो मृतक के शव की शिनाख्दी की कार्रवाई कराई गई तो परिजनों द्वारा मृतक घनश्याम कुशवाहा पिता सूरत सिंह कुशवाहा उम्र 25 साल के रूप में पहचान की गई जो प्रथम दृष्टाया मृतक घनश्याम कुशवाहा की अज्ञात आरोपी द्वारा मारपीट कर जलाकर हत्या करना एवं साक्ष को छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाना पाया गया जो अपराध धारा 302 ,201 ,120 बी भादवि का पाए जाने से अपराध क्रमांक 129 /2024 धारा 302, 201, 120 बी भादवि का पंजीवाद कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शैवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपू से के मार्गदर्शन में एसडीओपी बाड़ी श्री सुरेश कुमार , दमले के द्वारा थाना प्रभारी रंजीत सराठे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई
दौराने अनुसंधान परिस्थित तकनीकी साक्ष्य द्वारा यह ज्ञात हुआ की प्रेम प्रसंग के चलते घनश्याम कुशवाह अमानता को अपने साथ भाग ले जाने के इरादे से आया था जो कमल सिंह तुम राम एवं तीरथ सरेआम तथा अमानता द्वारा मृतक घनश्याम कुशवाहा को डंडे से मारपीट कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर जला दिया था मामले में आरोपियों क्रमांक कमल सिंह तुलाराम पिता लालाराम तुम राम उम्र 40 साल निवासी ग्राम चुरका टोला नंबर 2 तीरत सरेआम, पिता राधेलाल सरेआम जाति आदिवासी उम्र 30 साल निवासी पंप हाउस टोरिया सुल्तानपुर हाल निवासी ग्राम चुरका टोला, 3 अमानता भाई, तुम राम पति कमल सिंह तुम राम उम्र 35 साल निवासी ग्राम चोका टोला थाना सुल्तानपुर को दिनांक 29 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय देश किया जाता है अंधे कत्ल की बुद्धि को सुलझाने में थाना प्रभारी सुल्तानपुर निरीक्षक रंजीत सराठे निरीक्षक कपिल गुप्ता थाना प्रभारी वादी उप निरीक्षक पदमा वर्क करें सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक महेश अग्निहोत्री प्रधान आरक्षक 632 अजीत राय प्रधान आरक्षक 374 राहुल जोर से की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
