*आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे भोपाल के सबसे बड़े नव निर्मित फ्लाई-ओवर का करेंगे उद्घाटन* 154 करोड़ की लागत से बना है 2900 मीटर लंबा फ्लाई-ओवर भोपाल का यातायात होगा व्यवस्थित *गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रूपये की लागत से बना सबसे बड़ा फ्लाई-ओवर* *भोपाल की बहुत बड़ी आबादी को सुगम यातायात की मिलेगी सौगात* भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों को आवागमन में सुविधाजनक होगा औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा। यह फ्लाई-ओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Author

Next Post

*मध्यप्रदेश में पहली बार किया गया हार्ट ट्रांसप्लांट* *पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट समन्वय से बने जबलपुर, भोपाल, और इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर* *चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय में यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल*

Thu Jan 23 , 2025
Post Views: 63 *मध्यप्रदेश में पहली ब *पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट समन्वय से बने जबलपुर, भोपाल, और इंदौर में ग्रीन कॉरिडोर* *चिकित्सकीय सेवाओं के प्रदाय में यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल*

You May Like

error: Content is protected !!