शराब के नशे में धुत्त पति का हाई वोल्टेज ड्रामा ,मोबाइल टॉवर पर ऊपरी हिस्से तक चढ़ किया ड्रामा, पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणजनों की अटकी सांसें

-बाड़ी कलां में शराब के नशे में धुत्त पति का हाई वोल्टेज ड्रामा ,मोबाइल टॉवर पर ऊपरी हिस्से तक चढ़ किया ड्रामा, पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणजनों की अटकी सांसें
रायसेन ।रायसेन जिले के बाड़ी कला में पति का हाई वोल्टेज ड्रामा आया सामने।उसकी पत्नी के मायके जाने के बाद टावर पर युवक की शोले फ़िल्म के वीरू की एक्टिंग।उसे मोबाइल टॉवर से नीचे उतारने के लिए लोगों द्वारा काफी मशक्कत की गई।मौके पर पहुंचे परिजनों, पुलिस अधिकारियों सहित ग्रामीणों की सांसें अटकी रहीं।।
टावर पर चढ़े युवक का नाम रामबाबू विश्वकर्मा बाड़ी तहसील के बाड़ी कलाँ की पूरी घटना बताई जा रही है।बताया गया कि रामबाबू विश्वकर्मा नशे का आदि है ।इस कारण परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई मायके।
पत्नी के मायके जाने से परेशान होने लगा था रामबाबू विश्वकर्मा।आएदिन वह शराब पीकर टावर पर चढ़े। युवक रामबाबू से परेशान रहते है उसके परिजन भी।
टावर पर चढ़े युवक को उतारने जमा हुई भीड़।लेकिन सारी कोशिश हुईं फेल।
युवक रामबाबू ने छककर शराब पी।शराब का नशा जब उसके सिर चढ़कर बोलने लगा तो शोले फ़िल्म का वीरू का रोल करते हुए वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।उसके मोबाइल टॉवर पर चढ गया।दारू के नशे में धुत्त युवक रामबाबू विश्वकर्मा ने हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा।टॉवर पर नशेड़ी युवक चढने की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची बाड़ी पुलिस।बाड़ी पुलिस अधिकारी, एसडीओपी बाड़ी अदिति बी सक्सेना द्वारा नशेड़ी युवक को नीचे उतारने के प्रयास लगातार जारी रहे।इस दौरान लगभग एक घंटे तक चलता रहा है ये हाई वोल्टेज ड्रामा।बाद में कड़ी मशक्कत के बाद उसे बमुश्किल टॉवर से नीचे उतारा जा सका।
वीडियो-बाइट
01बाइट-टावर पर चढ़े युवक के पिता।
बाइट02-टावर पर चढ़े युवक की माता।

Author

Next Post

*आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे भोपाल के सबसे बड़े नव निर्मित फ्लाई-ओवर का करेंगे उद्घाटन* 154 करोड़ की लागत से बना है 2900 मीटर लंबा फ्लाई-ओवर भोपाल का यातायात होगा व्यवस्थित *गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रूपये की लागत से बना सबसे बड़ा फ्लाई-ओवर* *भोपाल की बहुत बड़ी आबादी को सुगम यातायात की मिलेगी सौगात* भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों को आवागमन में सुविधाजनक होगा औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा। यह फ्लाई-ओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा।

Thu Jan 23 , 2025
Post Views: 36 [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form] Author NewsDesk View all posts

You May Like

error: Content is protected !!