टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
पुलिस ने यातायात नियमों की लोगों को दी जानकारियां थाना चंदेरा पुलिस ने चलाया अभियान-
यातायात नियमों की दी वाहन चालकों को जानकारी, कराया पालन
जनता को जागरुक करने निकाली हेलमेट पहन कर बाइक रैली
टीकमगढ़। यातायात नियमों की जानकारियां देने के लिए आकर्षक रथ सजाया गया। यह रथ थाना प्रभारी चंदेरा नीतू खटीक के निर्देशन में चंदेरा सहित आसपास के इलाकों में निकाला गया। रथ को देखने वालों का यहां तांता लगा रहा। लोगों ने यातायात नियमों को जानने में अच्छी खासी रूचि दिखाई। थाना प्रभारी नीतू खटीक ने यातायात नियमों के पालन में लापरवाही करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और सभी से नियमों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यातायात के नियम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाये गए हैं। नियमों को तोडक़र बहादुरी दिखाना अच्छी बात नहीं है, यह जोखिम भरा भी हो सकता है। थोड़ी सी लापरवाही में किसी की जान तक जा सकती है। सभी को चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें।
थाना चंदेरा अंतर्गत कस्वाई इलाके में रथ को अपने बीच देखकर लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान थाना प्रभारी नीतू खटीक सहित अन्य कर्मचारियों ने यहां दुकानों पर एवं राहगीरों को पैम्पलेट सहित अन्य सामग्री वितरित कर लोगों को जागरूक किया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्ग दर्शन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई,