: बिना अनुमति रहने वाले एवं अपात्र कर्मचारियों से शासकीय आवास खाली कराए – कमिश्नर
: संवाददाता-किसन सोनी
नर्मदापुरम —संभाग कमिश्नर श्री के. जी. तिवारी ने समय सीमा की बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने शासकीय आवासो के मामलों में यह सुनिश्चित कर ले की किसी भी अपात्र कर्मचारी को वह आवंटित तो नहीं हुआ है साथ ही बिना अनुमति शासकीय आवासो में रहने वाले कर्मचारियों के विरुध भी कार्यवाही करते हुए उनसे आवास रिक्त करवा कर आवश्यक आवास शुल्क राशि शासकीय कोष में जमा कराई जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की जिन कर्मचारियों के स्वयं के आवास हैं और वह शासकीय आवास में रह रहे हैं तो ऐसे कर्मचारीयों से भी प्राथमिकता से शासकीय आवास खाली कराया जाए साथ ही जो नियम अनुसार शासकीय आवास की पात्रता नहीं रखते हैं ऐसे कर्मचारी से भी शासकीय आवास खाली कराया जाए और उनसे निर्धारित किराया जमा कराया जाए। कमिश्नर ने कहा कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जो पात्र है फिर भी उन्हें आवास प्राप्त नहीं हुआ है। आवास रिक्त होने की स्थिति में ऐसे कर्मचारियों को आवास आवंटित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि वह आवंटित आवास में रहने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कर सूची प्रेषित करें।