


टीकमगढ़ रिपोर्टर प्रशांत सिंह
टीकमगढ़ जिले भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने अपने समस्त कार्यकर्ता और और पद अधिकारियों के साथ टीकमगढ़ जिला अस्पताल का किया निरीक्षण उन्होंने कर सबसे पहले आईसीयू वार्ड निरीक्षण किया उसके बाद पुरुष और महिला सर्जिकल वार्ड निरीक्षण किया वहां पर भर्ती मरीजों से बात की उनका हाल-चाल जाना एवं से पूछा कि यहां पर टाइम से इलाज हो रहा है दवाई मिल रही है कि नहीं इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव संध्यासोनी अंशुल व्यास आनंद कुशवाहा शक्ति सिंह राय अरुण रिछारिया समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताउपस्थित है
देखे वीडियो 👆👆👆👆💫💫💫💫🌊🌊🌊🌊