इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन” कार्यक्रम किया गया आयोजित
संवाददाता-किसन सोनी

नर्मदापुरम–कौशल विकास विभाग द्वारा “इंडस्ट्री एंड एकेडमिया कंसल्टेशन” कार्यक्रम जलसा गार्डन में आयोजित किया गया। सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी छात्र छात्राओं, व्यापारी, इंडस्ट्रियलिस्ट और प्रशासन के अधिकारियों से संवाद किया।
सासंद ने संवाद में आम नागरिक को सुविधाएं और सकारात्मक माहौल देकर बड़े व्यापारी बनने के प्रेरणा देने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। सांसद श्री चौधरी ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की कल्पना इन्हीं प्रयासों के माध्यम से पूरी होगी ऐसा सभी को भरोसा है। देश के युवाओं विशेषकर लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने वाली सभी इंडस्ट्री का आभार कर उन्होने सभी बच्चों से साथ मिलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।