नागदा बिरला ग्राम थाना प्रभारी की चेतावनी अवैध रूप से गांजा शराब बेचने वाले हो जाए सावधान
अगर बेचते हुए दिखाई दिए तो लठ मारते हुए ले जाऊंगा थाने वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वाइरल
नागदा के बिरला ग्राम थाने के प्रभारी जितेंद्र पाटीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है जिसमें वे अवैध रूप से गांजा और शराब बेचने वाले लोगों को उन्हीं के क्षेत्र में जाकर चेतावनी देते नजर आ रहे है उन्होंने सख्त लहजे में सार्वजनिक रूप से कहते नजर आ रहे है की अगर जो लोग अवैध रूप से गांजा शराब बेचते है वे सुधर जाएं और अवैध धंधे बंद करदे नहीं तो अगर पकड़े गए तो यही से लठ मारते हुए थाने ले जाऊंगा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा है
वीडियो देखे 👆👆👆🌊🌊🌊🌊🌀🌀💫💫👆