एसडीएम ,तहसीलदार पहुंचे गाडाघाट और सहलवाडा
समस्याओ का निराकरण किया
संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा आकस्मिक समीपस्थ ग्राम गाडाघाट और सहलवाडा पहुंचकर ग्रामीणजनो की समस्याऐ जानी.
पिपरिया एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव और तहसीलदार वैभव बैरागी ने ग्राम गाडाघाट और सहलवाडा मे आकस्मिक निरिक्षण कर हल्का पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, सर्वेयर को आरओआर फार्मर रजिस्टी, नक्सल तरमीम, आदि कार्यो को एक सप्ताह मे पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही उपस्थित ग्रामीणो की समस्याओ का निराकरण किया गया.
इस दौरान अपर तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची, आरआई संतोष ठाकुर, जनपद सदस्य रंजीत सिंह राजपूत, सरपंच, सचिव, समिति प्रबंधक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और ग्रामीण जन उपस्थित रहे.