संवाददाता-किसन सोनी
पिपरिया–पीएमश्री स्कूल राईखेडी मे एकलव्य फाउंडेशन पिपरिया द्वारा शैक्षणिक संवाद का आयोजन किया गया.
शैक्षणिक संवाद का विषय था विभिन्न पाठ्यपुस्तको से जुडाव एवं सीखना
इस दौरान कक्षा छटवी से आठवी तक के शालेय शिक्षक मौजूद रहे.शैक्षणिक संवाद मे स्कूल शिक्षक रामकृष्ण दुबे, दीपक साहू, सुखदेव ,गीता मेहर,और राईखेडी पीएमश्री किरण रघुवंशी, अर्चना पाल ने भागीदारी की.एकलव्य पिपरिया के साथियो ने भी संवाद मे भागीदारी की.
कार्यक्रम के समापन पर यह आग्रह किया कि माह मे एक या दो बार हम स्वैच्छिक रूप से इस तरह के संवाद कार्यक्रम से जुडे और सकिय भागीदारी निभाए.